
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 11253 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 8 लोगों ने दम तोड़ दिया, 6 महीने बाद एक ही दिन में इतनी मौतें दर्ज की गईं हैं। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67,136 पहुंच गई है।
भोपाल में 103 बच्चे भी संक्रमित
भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के 1910 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 103 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं हमीदिया अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है। कोरोना से पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम भी संक्रमित हुए हैं।
कोरोना से जिन दो मरीजों की मौत हुईं, इनमें से एक की उम्र 56 साल है। जबकि दूसरी मौत 55 साल के व्यक्ति की हुई है। एक मरीज को 7 जनवरी और दूसरे को 15 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार के पार
इंदौर में कोरोना के 3372 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 183 हो गई है। संक्रमण दर 27.09 फीसदी पर पहुंच गई है।
ग्वालियर में कितने नए संक्रमित मिले
ग्वालियर में 488 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 1 की मौत हो गई। संक्रमितों में एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद भी शामिल हैं। दतिया में 158 मरीज मिले हैं। शिवपुरी में 138, मुरैना में 117, भिंड में 30 और श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल सहित 46 मरीज मिले हैं।
यहां भी दर्ज की गई मौत
जबलपुर में 870 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 1 की मौत हो गई। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 4403 हो गई है। वहीं उज्जैन और खरगोन में भी 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।
आज जबलपुर में मिले 870 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 4403। #BreakingNews #CoronaAlert #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 22, 2022