ताजा खबरराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख घोषित करें, बंगाल तैयार है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम राजनीतिक लाभ के लिए चुना गया है। उन्होंने केंद्र पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण करने और बंगाल की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

ममता ने कहा, “हम ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हैं, लेकिन इस ऑपरेशन को राजनीतिक प्रचार का हथियार बना दिया गया है। जब विपक्ष विदेशों में जाकर देश का पक्ष रख रहा है, तब केंद्र सरकार राजनीतिक होली खेल रही है।”

‘ऑपरेशन बंगाल’ पर दी खुली चुनौती

ममता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उनके मंत्रियों ने कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर की तरह ‘ऑपरेशन बंगाल’ करेंगे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख का ऐलान करें। बंगाल तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की जनता आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेगी। हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं।

प्रधानमंत्री को दी लाइव टीवी डिबेट की चुनौती

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव टीवी डिबेट की खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, अगर हिम्मत है तो आओ मेरे साथ लाइव टीवी डिबेट में बैठो, चाहो तो टेलीप्रॉम्प्टर भी साथ लाना। ममता बनर्जी ने यह भी पूछा कि पहलगाम हमले के दोषियों का क्या हुआ? क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं… लेकिन आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं।

‘देश को बदनाम नहीं, बचाने विदेश गए हैं विपक्षी सांसद’

ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं की विदेश यात्राओं को लेकर मोदी सरकार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारे सांसद विदेश में देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जा रहे हैं, न कि भारत को बदनाम करने के लिए। प्रधानमंत्री का यह आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण है।

मनोहरलाल धाकड़ पर भी साधा निशाना

ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ के विवादित वीडियो का मुद्दा भी उठाया और कहा, “क्या आपको उस पर शर्म नहीं आती? यह किसी सार्वजनिक मंच पर अश्लीलता के प्रदर्शन जैसा है।” उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं में महिलाओं के लिए बुनियादी सम्मान नहीं है, उन्हें देश की नारी शक्ति के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

भाजपा पर बंगाल की छवि खराब करने का आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल को जानबूझकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आप इतने बड़े नेता हैं कि जब अमेरिका कुछ कहता है तो आप चुप हो जाते हैं, लेकिन विपक्ष जब दुनिया में देश का पक्ष रखता है, तब आप उसे राष्ट्रविरोधी बता देते हैं।

‘बंगाल कभी भाजपा को वोट नहीं देगा’ : ममता का दावा

ममता बनर्जी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि बंगाल की संस्कृति रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की रही है। बंगाल कभी भाजपा को वोट नहीं देगा। आप गांधी जी का नाम मिटाना चाहते हैं, हर परियोजना पर सिर्फ अपना नाम लिखवाना चाहते हैं, यह अहंकार का प्रतीक है।

संबंधित खबरें...

Back to top button