इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर : एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला BJP नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर भाजपा नेता मनोहर धाकड़ द्वारा महिला मित्र के साथ अश्लील हरकतें करने का वीडियो वायरल होने के बाद भानपुरा पुलिस ने रविवार दोपहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मुंह पर काला कपड़ा ढककर थाने लाया गया।

13 मई को बनाया था अश्लील वीडियो, 22 मई को हुआ वायरल

बता दें कि मनोहर लाल धाकड़ का अपनी महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया था। घटना 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घटी, जिसे हाईवे पर लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया।

मनोहर धाकड़ के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। पहले वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कार के भीतर नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उसी महिला के साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद 23 मई को भानपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गांव से कार जब्त, महिला की तलाश जारी

पुलिस ने 23 मई की रात को आरोपी के गांव बनी में उसके घर पर दबिश दी थी। हालांकि मनोहर धाकड़ मौके से फरार हो गया था, लेकिन उसकी सफेद कार (MP 14 CC 4782) जब्त कर ली गई। यह वही कार है जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी। भानपुरा टीआई आरसी डांगी ने बताया कि महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मनोहर की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो बनाने और वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे हाई सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। अब यह जांच की जा रही है कि वीडियो किसने बनाया और किसने वायरल किया? क्या इस कृत्य में एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों की मिलीभगत थी? टीआई ने पुष्टि की है कि जल्द ही वीडियो में दिख रही महिला और वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

गंगाजल से किया एक्सप्रेस-वे का शुद्धिकरण

भाजपा नेता के अश्लील कृत्य पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता गरोठ के टोल प्लाजा पर पहुंचे और गायत्री मंत्र का जाप किया। साथ ही गाजल से एक्सप्रेस-वे का शुद्धिकरण किया। कांग्रेस का कहना है कि यह हरकत प्रदेश की साख पर धब्बा है और बीजेपी की नैतिकता पर सवाल खड़े करती है।

जिला पंचायत सदस्य

गौरतलब है कि आरोपी मनोहर धाकड़ की पत्नी मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-8 से सदस्य हैं। यह मामला भाजपा के लिए भी राजनीतिक संकट बनता जा रहा है।

वीडियो बेहद आपत्तिजनक है कि इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक भी नहीं किया जा सकता है। इसलिए इसे पूरी तरह से ब्लर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, सार्वजनिक जगह पर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, CCTV कैमरे में कैद हुई हरकत

संबंधित खबरें...

Back to top button