अन्यखेलताजा खबर

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास : दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर फेंका भाला, PM मोदी ने दी बधाई; बोले- भारत को गर्व है…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। दोहा डायमंड लीग 2025 में उन्होंने 90.23 मीटर का भाला फेंक कर न केवल अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, बल्कि 90 मीटर क्लब में शामिल होकर इतिहास भी रच दिया। हालांकि वे प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन यह प्रदर्शन भारत के लिए गर्व का पल बन गया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज के प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “वाह! नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया। दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर नीरज ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। ये उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। पूरा देश जश्न मना रहा है, भारत को अपने सपूत पर गर्व है।”

तीसरे प्रयास में बनाया नया रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 90.23 मीटर का थ्रो किया। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 2022 की स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था। इस थ्रो के साथ ही नीरज 90 मीटर पार करने वाले एशिया के तीसरे और दुनिया के 25वें एथलीट बन गए हैं।

वेबर ने आखिरी थ्रो में छीनी जीत

जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी अटेम्प्ट में 91.06 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। यह उनका भी पहला 90+ मीटर थ्रो था, और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 85.64 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज के थ्रो का आंकड़ा

प्रयास थ्रो दूरी
पहला 88.44 मीटर
दूसरा फाउल
तीसरा 90.23 मीटर
चौथा 80.56 मीटर
पांचवां फाउल
छठा 88.20 मीटर

90 मीटर पार करने वाले टॉप-5 थ्रो

  • 90.23 मीटर – डायमंड लीग 2025
  • 89.94 मीटर – स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022
  • 89.30 मीटर – पावो नूरमी गेम्स 2022
  • 89.08 मीटर – डायमंड लीग 2022
  • 88.88 मीटर – एशियन गेम्स 2023

90+ मीटर थ्रो करने वाले तीसरे एशियाई बने नीरज

नीरज चोपड़ा से पहले केवल दो एशियाई खिलाड़ी 90 मीटर से ज्यादा थ्रो कर पाए थे—पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर, पेरिस ओलंपिक 2024) और ताइवान के चाओ-त्सुन चेंग (91.36 मीटर, एशियन चैंपियनशिप 2017)। नीरज अब इस खास क्लब का हिस्सा बन चुके हैं।

नीरज बोले- ये तो बस शुरुआत है…

नीरज चोपड़ा ने मैच के बाद कहा, “मैं खुश हूं कि मैंने 90 मीटर पार कर लिया, लेकिन मेरा लक्ष्य इससे भी ज्यादा है। यह तो बस शुरुआत है। मैं पूरी तरह फिट हूं और अगली प्रतियोगिताओं में और बेहतर करने के लिए तैयार हूं।”

कोच जान जेलेजनी के साथ कर रहे हैं मेहनत

नीरज फरवरी से अपने नए कोच और दिग्गज जैवेलिन थ्रोअर जान जेलेजनी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कड़ी मेहनत की गई और तकनीकी पहलुओं पर लगातार काम हो रहा है। कोच ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि नीरज आज 90 मीटर से ज्यादा फेंक सकते हैं।

नीरज ने कहा कि उन्होंने जूलियन वेबर से पहले ही कहा था कि हम दोनों आज 90 मीटर पार कर सकते हैं। दोनों ने साथ में मेहनत की है और अब एक-दूसरे को प्रेरित कर आगे बढ़ाने का लक्ष्य है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर टिकी नजरें

नीरज अब सितंबर में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगे। यह टूर्नामेंट 13 से 21 सितंबर 2025 तक टोक्यो में होगा, जहां नीरज का लक्ष्य न सिर्फ गोल्ड मेडल है, बल्कि 90+ मीटर के और थ्रो करना भी है।

डायमंड लीग क्या है?

डायमंड लीग एथलेटिक्स का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें हर साल मई से सितंबर तक दुनिया भर के शहरों में ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं होती हैं। इसमें 16 इवेंट्स होते हैं और प्रत्येक में टॉप 8 एथलीट्स को अंक मिलते हैं। अंत में टॉप 10 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं, जहां विजेता को ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 17 May 2025 : शनिवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या खास लेकर आया है… पढ़ें दैनिक राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button