ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor : पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी से मिले आर्मी चीफ, सुरक्षा हालात की दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब बीते 24 घंटे में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियां तेज हुई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हुई यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, जनरल द्विवेदी ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश, भारत की जवाबी कार्रवाई और सीमा पर वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

भारत ने S-400 से रोके पाकिस्तानी हमले

बुधवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, खासकर S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को असफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने इजरायली निर्मित HAROP कामिकाज़ी ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है और उसकी कई सैन्य संरचनाएं ध्वस्त हो गई हैं। यह पहली बार है जब भारत ने इस प्रकार की आत्मघाती ड्रोन तकनीक का प्रयोग खुले रूप से किया है।

PAK के खिलाफ रणनीतिक अनुभव से लैस हैं जनरल द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को पाकिस्तान और चीन से सटे इलाकों में सैन्य रणनीति और संचालन का गहरा अनुभव है। 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन पाने वाले जनरल द्विवेदी ने 40 वर्षों की सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज (भारत) और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वे सामरिक अध्ययन और रक्षा प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधियां रखते हैं और आर्मी वॉर कॉलेज, महू एवं डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से भी प्रशिक्षित हैं।

विदेश सचिव ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

इससे पहले दिन में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के आतंकवाद से रिश्तों को उजागर किया। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ की पाकिस्तानी सेना अधिकारियों के साथ तस्वीर सार्वजनिक करते हुए बताया कि कैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान की सैन्य संरचना से समर्थन मिलता है।

मिसरी ने कहा कि पुंछ में सिख समुदाय पर हुआ हमला हो या आतंकियों को राजकीय सम्मान देना, पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और झूठे दावों का भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तथ्यों के साथ जवाब देगा।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : झूठे पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता… विदेश सचिव ने कहा- आतंकवादियों को PAK झंडे में लपेटा गया, मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी

संबंधित खबरें...

Back to top button