
प्रयागराज। शनिवार देर रात प्रयागराज के पिपरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार जामुन के पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब कार में सवार पांच लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
कार जैसे ही गुंगवा की बाग के पास स्थित शिवरानी गेस्ट हाउस के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों में एयरफोर्स कर्मी भी शामिल
जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में सुनील कुमार (36), रवि कुमार (35), चंद्रबदन (42), विकास (40) और घायल दिलीप कुमार मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एसआरएन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- रूस में बैठे पाक राजदूत की गीदड़भभकी, भारत पर न्यूक्लियर अटैक की धमकी, LoC पर भी लगातार फायरिंग