ताजा खबरराष्ट्रीय

सोने की कीमत ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शादी त्यौहार के बीच 10 ग्राम सोना पहुंचा 1 लाख के पार, आम आदमी का बजट बिगड़ा

दिल्ली। शादी के सीजन और अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों से पहले सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। सोने की बढ़ते दाम ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। फिलहाल 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

1 लाख के पार हुआ गोल्ड

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली जैसे  शहर में सोने की कीमतों में 1700 रुपए की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही राजधानी में 24 कैरेट सोना अब 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। इस तरह देखा जाए तो इस बार गोल्ड के दाम अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका हैं।

कीमत में हो रही बढ़ोतरी का कारण

त्योहारों और वैवाहिक खरीदारी के लिए ये समय सोने की डिमांड का पीक सीजन होता है, और इसी वजह से इसके दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक ट्रेड वॉर, एंटरनेशनल मार्केट में उतार चढ़ाव, डॉलर की स्थिति और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से भी गोल्ड के रेट ऊंचाई छू रहे हैं।

मिडिल क्लास की पहुंच के बाहर सोना

अगर आप इस समय सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके बजट में इसका भारी असर पड़ सकता है और आपकी जेब ढ़ीली हो सकती हैं, बढ़ते दाम आम आदमी की खरीद क्षमता पर असर डाल सकते हैं। ऐसे में यह ज़रूरी है कि सोच समझकर सोना खरीदे और बजट का ध्यान रखें।

क्या भविष्य में मिलेगी राहत

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का कारण दुनिया भर में बढ़ता ट्रेड वॉर हैं। अगर ये हालात और बिगड़ते हैं, तो आने वाले समय में सोने के दाम और भी बढ़ सकते हैं। हालांकि, ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर अब धीरे-धीरे शेयर बाजार पर कम होता दिख रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट हो सकती है, जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें- ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- गुस्से में मर्यादा भूल गया, आगे से ध्यान रखूंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button