ताजा खबरभोपाल

अगर रोज दो समोसे या पिज्जा खा रहे हैं तो लिवर हो सकता है फैटी

वर्ल्ड लिवर डे पर विशेष अब 15 साल के बच्चे भी हो रहे फैटी लिवर के शिकार

भोपाल। अगर आप ये सोचते हैं कि शराब पीने से ही लिवर खराब होता है तो संभल जाइए, क्योंकि बदलती लाइफस्टाइल , जंकफूड से नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर की समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक 20 साल पहले फैटी लिवर में 60 फीसदी एल्कोहॉलिक होते थे, अब 70 फीसदी मामले नॉन एल्कोहॉलिक हैं। खासकर बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हैं। 15 साल के बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। वर्ल्ड लिवर डे पर हम बता रहे हैं कैसे अपने लिवर को सुरक्षित रखें।

केस 1 बिना शराब केलिवर हो गया खराब

38 साल के राशिद को समोसे खाने का शौक था। वे लगभग हर दिन चार से पांच समोसे खाते थे। कुछ समय पहले चेहरे पर सूजन और बुखार की जांच कराई तो पता चला कि उन्हे फैटी लिवर हो गया। राशिद ने डॉक्टर से कहा कि वे शराब नहीं पीते, तो डॉक्टर ने बताया कि समोसे और जंक फूड के कारण उनका ये हाल हुआ है।

केस 212 साल के बच्चे का लिवर हुआ फैटी

भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाले चित्रांश का वजन करीब 52 किलो हो गया था। उसका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था। परिजनों ने डॉक्टरों ने जांच कराई तो पता चला कि बच्चे लिवर में सूजन थी और फैटी हो गया था। करीब आठ महीने के इलाज और खानपान में बदलाव के बाद बच्चा ठीक हो गया।

लिवर संबंधित बीमारी के लक्षण

  • बार-बार पीलिया की दिक्कत ।
  • अक्सर पेट दर्द और सूजन ।
  • यूरिन के रंग में गाढ़ा पीलापन ।
  • थकावट और कमजोरी होना।

WHO के आंकड़े

  • भारत में हर साल लगभग 3,00,000 लोग लिवर की बीमारी से मरते हैं।
  • भारत की आबादी में 30 प्रतिशत लोग फैटी लीवर से पीड़ित हैं।
  • भारत में 100 में से 40 मरीजों में मोटापा, डायबिटीज, लिवर सिरोसिस के साथ-साथ लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा रहता है।
  • दुनिया भर में हर साल लगभग 20 लाख लोग लिवर की बीमारियों के कारण मरते हैं।
  • मध्यप्रदेश में हर साल करीब 1500 लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है।

चार स्टेज में होती है बीमारी

फैटी लिवर: जब लिवर पर फैट जाता है तो उसे फैटी लिवर कहते हैं। फाइब्रोसिस: लिवर डैमेज की पहली स्टेज लिवर फाइब्रोसिस है। लिवर सिरोसिस: इस स्टेज में लिवर खराब होने लगता है। लिवर कैंसर : कैंसर डेवलप होता है, तो सेल्स खत्म करने लगता है।

एक्सपर्ट कमेंट

बच्चों को भूख कम लगती है और खेलने का मन नहीं करता तो इसको हल्के में न लें। बच्चे को लिवर की समस्या हो सकती है। इन दिनों फास्ट फूड का बच्चे जमकर सेवन कर रहे हैं। अब आठ से 18 साल के बच्चे भी फैटी लिवर के शिकार हैं। -डॉ. प्रणव रघुवंशी, वरिष्ठ गैस्ट्रोलॉजिस्ट

लिवर हमारे शरीर में 500 से ज्यादा काम करता है। यह हमारे शरीर का इकलौता ऐसा आॅर्गन है, जो अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है। – डॉ. सुबोध वार्ष्णेय, गैस्ट्रोलॉजिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button