जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने दवा दुकानों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा खरीदने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर प्रतिदिन सीएमएचओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना की रोकथाम पर कही ये बात!
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन का सहभागी बनने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा है कि दवा दुकानदार उनके यहां से सर्दी-खांसी एवं बुखार की दवा लेने वाले हर एक व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर और एड्रस सहित सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। जिससे कोरोना टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया जा सके।
दवाओं की उपलब्धता पर प्रशासन की नजर
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि कोरोना के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए पहले की तरह इस बार भी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समिति बनाई गई है। बता दें कि SDM सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में गठित ये समिति दवाओं के थोक व्यापारियों से लेकर निजी अस्पतालों तक दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण पर नजर रखेगी।
‘दवाओं की कालाबाजारी न हो’
कलेक्टर ने केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की किसी भी हालत में कालाबाजारी न हो। वहीं कोरोना की दवाओं की कालाबाजारी में यदि कोई मेडिकल स्टोर या उनसे जुड़ा कोई व्यक्ति लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उनका लाइसेंस तक निलंबित किया जा सकता है।