
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बुधवार देर रात दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम शामिल हैं। आयोग ने ये परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के परिणामों का इंतजार था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें 158 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे। कुल 4694 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए चयनित किया गया है। इनमें से 3866 उम्मीदवार 87% कैटेगरी के तहत सफल हुए हैं। जबकि 828 उम्मीदवार 13% प्रोविजनल कैटेगरी में पास हुए हैं। अब ये सभी उम्मीदवार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में बैठने के लिए पात्र होंगे।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी जारी
इसके साथ ही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
110 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
परीक्षा में कुल 3000 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। 87% फार्मूले के तहत 102 पदों के लिए 306 उम्मीदवार सफल हुए। 13% प्रोविजनल कैटेगरी में 8 पदों के लिए 33 उम्मीदवार पास हुए। इस परीक्षा के आधार पर 339 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो अंतिम चयन प्रक्रिया का हिस्सा होगा।
इंटरव्यू अगस्त 2025 में होंगे
MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने बताया कि इंटरव्यू प्रक्रिया अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि इस साल पूरा बैकलॉग खत्म किया जाए और सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित किए जाएं।
तीन साल की परीक्षाओं के परिणाम जल्द होंगे जारी
डॉ. पंचभाई के अनुसार, आयोग की योजना 2023, 2024 और 2025 की राज्य सेवा परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने की है, ताकि लंबित भर्तियों को पूरा किया जा सके।