
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान फिल्म इंडस्ट्री की अनदेखी को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने पर तुली हुई है और इस क्षेत्र को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इंडस्ट्री की मदद करने की अपील की है।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बजट चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा, “जब सरकार को जरूरत होती है, तब वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बुला लेती है, उनके साथ फोटो खिंचवाती है, लेकिन बाद में उन्हें दरकिनार कर देती है।” उन्होंने GST दरों और महंगाई को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद होने से इंडस्ट्री की स्थिति बदतर हो गई है। छोटी-छोटी स्क्रीन पर लोग पिक्चर देखने नहीं जाते हैं। क्योंकि सब कुछ इतना महंगा हो गया है। आप क्या इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? इस ज्यादा गलत काम आप नहीं कर सकेंगे।’
फिल्म इंडस्ट्री भारत को जोड़ने वाली इकलौती इंडस्ट्री
जया बच्चन ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया भर में देश का नाम रोशन करती है और यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो भारत को पूरी दुनिया से जोड़ता है। उन्होंने चिंता जताई कि इंडस्ट्री में काम करने वाले हजारों दिहाड़ी मजदूरों का भविष्य खतरे में है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
वित्त मंत्री से की मदद की अपील
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को गंभीरता से ले और इसे बचाने के लिए ठोस कदम उठाए।
ये भी पढ़ें- आप विधायक अमानतुल्लाह खान का दावा- झूठे मामले में फंसा रही दिल्ली पुलिस, मैं कहीं नहीं भागा
One Comment