राष्ट्रीय

राजस्थान में 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 52 नए केस, जयपुर में सबसे ज्यादा 38 मामले

राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां ओमिक्रॉन के 52 नए ओमिक्रॉन संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 38 केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर में 3-3, जोधपुर में 2 और अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा में 1-1 केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें : UP में चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली

9 संक्रमित विदेश से लौटे

जानकारी के मुताबिक, 9 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज विदेश यात्रा से लौटे हैं। बता दें कि 12 मरीजों ने दूसरे राज्यों की यात्रा की, वहीं 2 ओमिक्रॉन मरीजों के संपर्क में आकर और 4 विदेश यात्रा से लौटे मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन से अब तक 121 संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Haryana: भिवानी में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा, 3 की मौत; कई लोगों के दबे होने की आशंका

3 जनवरी को कोरोना की समीक्षा

कोरोना के बढ़ते मामलों की 3 जनवरी को समीक्षा की जाएगी। बता दें कि स्कूल-कॉलेज बंद करने पर भी फैसला लिया जाएगा। सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी। जिसके चलते जयपुर में नए साल की खूब पार्टियां हुईं। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार कल तक छूट खत्म कर, नई पाबंदियां लागू कर सकती है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगा सकते हैं कड़े प्रतिबंध

राजस्थान में बिना वैक्सीन वालों पर सख्ती !

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज लगा दी जाएं। जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने की यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button