राष्ट्रीय

UP में चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दो बड़े एलान किए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही लिखा- अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नई रोशनी से नया साल होगा, 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी।

‘प्रदेश में सपा सरकार बनना तय’

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाइए। उन्होंने कहा कि जनता से जिस तरह का समर्थन सपा को मिल रहा है। उससे प्रदेश में सपा सरकार बनना तय है।

‘2022 प्रदेश के लिए परिवर्तन का वर्ष’

कार्यकर्ताओं के गुलदस्ता भेंट करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग गुलदस्ता लेकर आए हैं। वो पार्टी को अपने बूथ पर जिताने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि 2022 प्रदेश के लिए परिवर्तन का वर्ष साबित होगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button