अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कैलिफोर्निया में लगी आग से अब तक 24 मौतें, ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स की भी गई जान

अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। कई हॉलीवुड स्टार के घर तबाह हो चुके है तो वही आग से ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स की भी मौत हो चुकी हैं। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की टीम पानी की कमी से जूझ रही है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है।

काउंटी के सभी लोगों को वार्निंग

लॉस एंजिलिस में अब हवा की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। इसके चलते फायरफाइटर्स को आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली। फायरफाइटर्स ने लॉस एंजिलिस के दो जंगलों में लगी आग को तेजी से बुझाने की कोशिश की। क्योंकि देर रात तक तेज हवाओं के लौटने की चेतावनी जारी की गई थी। आग का दायरा 40 हजार एकड़ जमीन तक पहुंच चुका है। काउंटी के सभी लोगों को वार्निंग दी गई है कि उन्हें कभी भी घर खाली करना पड़  सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर की भी मौत

लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई। अमेरिकी फिल्‍म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया। फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के घर भी आग में जलकर खाक हो गए। वहीं इस आग में ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स की भी मौत हो गई। एक्टर की मां शेली साइक्स ने इसकी पुष्टि की है।

अब तक करोड़ो का हुआ नुकसान

रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस में लगी आग से अब तक करीब 13 लाख करोड़ से अधिक के नुकसान की आशंका है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू किया गया है। वहीं लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- आग की लपटों से धधक रहा कैलिफोर्निया, 16 लाख करोड़ का नुकसान, लूटपाट की खबरों के बाद लगा कर्फ्यू

संबंधित खबरें...

Back to top button