ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : पन्ना टाइगर रिजर्व के रामपुरा गेट के पास आए दिन हो रहे टाइगर के दीदार, कार चालकों की हरकत से बाघों को खतरा

- पूर्व में सड़क हादसे में हुई थी बाघिन की मौत, अब तक नहीं हुआ खुलासा

पन्ना। एमपी का पन्ना टाइगर रिजर्व जो देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। यहां एक सैकड़ा से अधिक बाघ हो चुके हैं। यही कारण है कि पन्ना के अमानगंज मुख्य मार्ग पर आए दिन लोगों को बाघ और अन्य वन्यजीवों के दीदार आम हो चुके हैं। यह मार्ग वन्यजीवों के रहवास के लिए जितना सुगम है उतना ही खतरनाक भी है।

बाघ को खदेड़ा हो सकता है खतरनाक

दो दिन पूर्व दिन में राहगीरों को रमपुरा बैरियर के पास बाघ दिखा, जिसका वीडियो भी सामने आया। वहीं बीती रात भी एक साथ दो बाघों का इसी मार्ग में शानदार रोमांचित वीडियो सामने आया, उसी रात एक और बाघ का वीडियो सामने आया। इस क्षेत्र में बाघ के साथ कई वन्यजीवों के दीदार आम है।

वहीं दूसरी ओर जिस तरह से वीडियो में बाघ को कार से खदेड़ा जा रहा है, यह एक सवाल भी खड़ा करता है कि इन कार चालकों के द्वारा बाघ को वीडियो के चक्कर में खदेड़ा जा रहा है, जो बाघों के लिए और निकलने वाले राहगीरों लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

देखें वीडियो…

वयस्क बाघिन की सड़क हादसे में हुई थी मौत

इस मार्ग में 14 नवम्बर 2020 को वयस्क बाघिन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 4 वर्ष हो जाने के बाद भी वाहन चालकों का कोई सुराग नहीं लगा। सड़क हादसे से बाघिन की मौत पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर स्थानीय लोगों अधिकारियों ने सवाल खड़े किए थे। इसी मार्ग में कुछ दिनों बाद एक और वयस्क बाघ का शव मिला था, जिसका भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हाल ही में आए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह बाघ के करीब कार खड़ी कर दी। इस प्रकार की लापरवाही बाघों के लिए घातक हो सकती है।

PTR की टीम कर रही बाघों की निगरानी

बाघों की सुरक्षा के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन को इंतजाम करना चाहिए, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। वहीं इस मामले में जब PTR के फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम के द्वारा बाघों की सतत निगरानी की जा रही है। हालांकि बाघ के इतने पास वाहन को ले जाना और उसे खदेड़ने को उनके द्वारा भी गलत बताया गया है।

(इनपुट- संदीप विश्वकर्मा)

ये भी पढ़ें- MP News : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मिला गोल्ड मेडल, मंत्री काश्यप ने CM डॉ. मोहन यादव को किया भेंट

संबंधित खबरें...

Back to top button