अन्यखेल

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पाकिस्तान को 4-3 से दी मात

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ढाका में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की है। हालांकि आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम ने उसे बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम तीसरा स्थान मिला। वहीं पाकिस्तान टीम चौथे पायदान पर रही।

कप्तान मनप्रीत सिंह बने ‘मैन ऑफ द मैच’

भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुमित, वरुण और आकाशदीप ने एक-एक गोल किए। वहीं पाकिस्तान के लिए अफराज ने 10वें मिनट में, अब्दुला राणा ने 33वें मिनट में और नदीम ने 57वें मिनट में गोल किया। बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है।

भारत सेमीफाइनल में जापान से हारा था

जानकारी के मुताबिक, पिछली बार की चैंपियन भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया ने सेमीफाइनल में मात दी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button