
रायसेन। जिले के गौहरगंज क्षेत्र के तालाब में डूबने के कारण बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की सगे भाइयों थे। घटना उस वक्त हुई जब छोटा भाई तालाब में डूबने लगा तो उसे बचाने बड़े भाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी। गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को निकाल और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
शौच के लिए गए थे तालाब किनारे
पुलिस के अनुसार, गौहरगंज क्षेत्र के एक तालाब में हुए इस हादसे में मृत युवकों की पहचान 18 वर्षीय सोनू और उसके 20 वर्षीय बड़े भाई रोहित पिता सजन गिरी के रूप में हुई है। दोनों तालाब किनारे शौच के लिए गए थे। इस दौरान तालाब के पास रोहित का पैर फिसला। सोनू को तालाब में डूबते देख बड़ा भाई उसे बचाने के लिए कूद गया। पानी गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई।
दोनों को नहीं आता था तैरना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को लोढ़िया तालाब से बाहर निकलवाया और औबेदुल्लागंज पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक रोहित और सोनू के शव के पास बैठकर मां और बहन उन्हें उठती रही। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Katni News : ऐसा क्या हुआ कि युवक पर जेसीबी चढ़ाकर बकेट से दबा दिया, फिर जो हुआ देख चौंक जाएंगे आप!