
कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवां में मामूली विवाद के चलते युवक पर जेसीबी मशीन से हमला कर दिया। सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान जेसीबी चालक ने एक युवक पर पहले तो जेसीबी चढ़ा दी और फिर जेसीबी के बकेट से उसे दबा दिया। जिससे युवक की कमर टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला ?
जेसीबी चढ़ाने और बकेट से दबाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। ये घटना सोमवार की बताई जा रही है। जहां वंश स्वरूप वार्ड में रहने वाले अतुल तिवारी का विवाद जेसीबी चालक के साथ किसी बात को लेकर हो गया। बरगवां में कटाएघाट मोड़ पर सड़क का निर्माण चल रहा था। इसी निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन लगी हुई थी। विवाद के चलते जेसीबी चालक ने अतुल को बकेट से दबा दिया, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और कमर टूटने के साथ ही कई जगह उसे गंभीर चोट आई है। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद घायल अतुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मामूली बात पर हुई गाली-गलौज
इस मामले पर रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव का कहना है कि अभी आरोपी जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विवाद की वजह बहुत मामूली थी। जेसीबी चालक से अतुल सही तरीके से सड़क बनाने और लोगों को परेशान नहीं करने को कहा था। इसी बात पर जेसीबी चालक गाली-गलौज करने लगा। इसी बात का विरोध करने पर आरोपी ने अतुल को जेसीबी से कुचलना की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : रशियन गर्ल के चक्कर में फंसा भेल का रसिक अधिकारी, अश्लील वीडियो पड़ गए जेब पर भारी