
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उनसे जुड़े कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्हें हाल ही में फोन कर माफी मांगी। ट्रंप ने कहा कि मार्क ने भरोसा दिलाया कि वह किसी डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे। फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि जुकरबर्ग ने उन्हें कई बार फोन किया।
गूगल पर साधा निशाना
ट्रंप ने उनसे जुड़ी खबरों और तस्वीरों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी खबरों को लेकर गूगल पर निशाना साधा। ट्रंप ने कहा, गूगल का रवैया बहुत खराब रहा है। मुझे लगता है कि गूगल बंद होने की कगार पर पहुंचने वाला है। क्योंकि, मुझे (ट्रंप) नहीं लगता कि कांग्रेस (अमेरिकी संसद) इसे स्वीकार करेगी। गूगल को सावधान रहना होगा। इससे पहले ट्रंप ने आरोप लगाया था कि गूगल पर पेनसिल्वेनिया हमले के संबंध में कोई तस्वीर या अन्य सामग्री खोजना लगभग असंभव है।