कराची में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले T-20 मैच में 63 रन से हरा दिया है। बता दें 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम एक ओवर बाकी रहते 137 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।
Pakistan take the 1st T20I by 63 runs. #PAKvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/jBVRMiuXNL
— Windies Cricket (@windiescricket) December 13, 2021
रिजवान और हैदर अली का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम के कप्तान बाबर आजम पहले ओवर में शून्य पर ही आउट हो गए। वहीं 34 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई। रिजवान ने 52 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। ये उनका टी-20 इंटरनेशनल का 12वां अर्धशतक है।
A resounding win for Pakistan over West Indies in T20I series opener at Karachi's National Stadium!
The Men in Green became the only side in international cricket to register 18 T20I wins in a calendar year 👏 #PAKvWI pic.twitter.com/AXIAEkWKq6
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 13, 2021
वेस्टइंडीज ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे
वेस्टइंडीज की टीम ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई। बता दें ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने भी 23 रन की पारी खेली। इसके बाद ओडियन स्मिथ ने 24 रन बनाकर स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान टीम की तरफ से शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने भी 4 विकेट झटके।