
पन्ना। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि हादसे में दो मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र की है। जहां पेड़ के नीचे बैठे दो भाई और एक बहन घायल हो गए। परिजन तीनों को गुन्नौर अस्पताल लेकर आए। जहां 12 साल की बहन की मौत हो गई।
तेज गरज के साथ गिरी बिजली
पुलिस के अनुसार, ग्राम मुड़वारी में आम के पेड़ के नीचे लक्ष्मी कुशवाहा (12) अपने दो छोटे भाइयों आशीष कुशवाहा (3) एवं शिब्बू कुशवाहा (4) के साथ बारिश से बचने के लिए बैठी थी। तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें तीनों घायल हो गए। गांव वालों की मदद से उन्हें उपचार के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया। जहां लक्ष्मी कुशवाहा को जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एक भाई की हालत गंभीर
वहीं घटना में घायल दोनों भाइयों में एक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि एक भाई का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में जारी है।
उमरिया में भी गिर बिजली, 4 युवक घायल
इधर, उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में भी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 4 युवक घायल हो गए। ये भी एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। दोपहर में बारिश के दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से लवकुश (22), सुनील (20), गुड्डू सोनकर (32) और राम विश्वकर्मा (20) घायल हो गए। फिलहाल, इनका अस्पताल में इलाज जारी है।