
स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 का तीसरा मैच आज भारत और अफगानिस्तान के बीच ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। दोनों टीमें सुपर-8 में ग्रुप-1 में हैं। टीम इंडिया ग्रुप-स्टेज के तीन मैच जीतकर यहां आई है, जबकि अफगानिस्तान पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार चुकी है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
रात 8:00 से शुरू होगा मैच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज 20 जून को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम अफगानिस्तान रात 8: 00 (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच का टॉस का 7:30 बजे होगा। भारतीय टीम को आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ हार नहीं मिली है।
इंडिया ने जीते आठ में से 7 मुकाबले
टी-20 में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने सात मैच जीते हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। इसके अलावा दोनों के बीच पिछले तीन मैच भारत ने ही जीते हैं।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जस्प्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें- क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया
One Comment