
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (52) का बेंगलुरु में निधन हो गया। पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर कथित तौर पर बालकनी से गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड जॉनसन ने खुदकुशी की है, वो अपने अपार्टमेंट की चौथी मंदिल से नीचे कूद गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पोस्ट शेयर कर डेविड जॉनसन की मौत पर शोक जताया है। डेविड जॉनसन डिप्रेशन से पीड़ित थे।
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे जॉनसन
जॉनसन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और उन्हें तीन दिन पहले ही स्थानीय अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जॉनसन 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वर्तमान में उपलब्ध विवरण के अनुसार, जॉनसन, जो अपने घर के पास एक क्रिकेट अकादमी चला रहे थे।
बीसीसीआई सचिव ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह पूर्व भारतीय दिग्गज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बहुत जल्दी चले गए “बेनी” : अनिल कुंबले
भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा, “अपने क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना, बहुत जल्दी चले गए “बेनी”!
डेविड जॉनसन का करियर
बता दें कि डेविड जॉनसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में 1996 में खेला था। डेविड जॉनसन ने 2 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 47.67 की एवरेज से 3 विकेट झटके। इसके अलावा डेविड जॉनसन ने बल्लेबाज के तौर पर 4 की एवरेज से 8 रन बनाए। उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट नहीं खेल पाए।
ये भी पढ़ें- IND vs AFG T20 World Cup 2024 : सुपर-8 में अफगानिस्तान से पहला मैच खेलेगा भारत, IND को अब तक नहीं हरा सका है AFG