ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, एक हफ्ते के भीतर दूसरा मामला

मुंबई। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिली। इसके बाद शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस उड़ान में 172 पैसेंजर्स सवार थे। यात्रियों को विमान से उतारा गया और फ्लाइट में तलाशी शुरू की।

एक हफ्ते में दूसरी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया। ‘इंडिगो’ के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही ‘इंडिगो’ की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी। सूत्र ने कहा, ‘‘चेन्नई से मुंबई आ रही ‘इंडिगो’ की उड़ान संख्या 6E-5314 के लिए शनिवार को उस समय इमरजेंसी घोषित की गई, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी।”

सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतरा

चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में कथित रूप से बम की धमकी की पुष्टि करते हुए ‘इंडिगो’ ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।” सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। उसने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा

ये भी पढ़ें- दिल्ली-बनारस इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह : टेकऑफ से पहले टॉयलेट में मिला बम लिखा टिशू पेपर, इमरजेंसी गेट से विंग पर चलकर बाहर निकले यात्री

संबंधित खबरें...

Back to top button