ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली-बनारस इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह : टेकऑफ से पहले टॉयलेट में मिला बम लिखा टिशू पेपर, इमरजेंसी गेट से विंग पर चलकर बाहर निकले यात्री

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम प्लांट होने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले होने की सूचना मिली। सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। विमान को जांच के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

नोट में लिखा था- 30 मिनट में बम ब्लास्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे।

https://x.com/psamachar1/status/1795309968608096354

28 दिन में बम धमकी की यह आठवीं घटना

1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में 23 मई को बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, सभी धमकियां फर्जी निकलीं।

ये भी पढ़ें- Bomb Threat : स्कूल-अस्पताल के बाद अब गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को मिला ई-मेल

संबंधित खबरें...

Back to top button