ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के विवेक विहार में हादसा : बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 6 नवजात की मौत; 5 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार (25 मई) रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दम घुटने से हुई बच्चों की मौत

फायर ऑफिसर के मुताबिक, उन्हें रात करीब 11:30 बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां पहुंचीं और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के समय बेबी केयर सेंटर में कुल 12 नवजात बच्चे थे। इनमें से एक बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।

अस्पताल के अंदर आग लगने की वजह से काफी धुआं भर गया था, जिससे अन्य 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 6 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी।

कैसे लगी आग

फायर डिपार्टमेंट और पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, आग ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण लगी होगी। हालांकि, अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फर्स्ट फ्लोर पर थे बच्चे

दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था। फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया, जिसमें से 6 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और 5 अभी भर्ती हैं। एक बच्चा जो ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- गुजरात : राजकोट में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 25 की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान, बढ़ सकता है आंकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button