
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का विजय अभियान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार का सिलसिला जारी है। इस बेहद रोमांचक मैच में सितारों से सजी ये टीम महज एक रन से हारकर प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गया है। रविवार को डबल हैडर के पहले मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
KKR ने पहले बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। बेंगलुरू के लिए फिल साल्ट ने महज 14 गेदों पर 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर बड़े स्कोर की आधार शिला रखी। बाद में श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी जमाकर टीम का स्कोर 22 तक पहुंचाया।
कोहली के आउट होने पर विवाद, दिखे नाखुश
आज के मैच का इसे टर्निंग पॉइंट माना जा सकता है। विराट कोहली ओपनिंग के दौरान बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे और 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 18 रन बना चुके थे। तभी हर्षित राणा ने एक फुलटॉस (बीमर) फेंकी। कोहली ने इससे बचने की कोशिश की, तो गेंद हवा में गई और राना ने कैच ले लिया। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, जबकि इंपैक्ट में बेट और बॉल का संपर्क कमर की उंचाई से काफी ऊपर था। इसके बाद तो कोहली का गुस्सा फूट गया। उन्होंने इस फैसले पर जमकर नाराजगी बताई और लौटते समय अंपायर को भी कुछ कहा।
अंत में बेहद रोमांचक स्थिति में जा पहुंचा मैच
बेंगलुरु ने 35 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए, तो उसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। पाटीदार ने महज 23 गेंदों पर 52 और जैक्स ने 32 गेंदों पर 55 रन बनाए। बेंगलुरू को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और RCB के आठ विकेट गिर चुके थे। इस दौरान क्रीज पर मौजूद थे करण शर्मा। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर भी छक्का लगा दिया।
मिशेल स्टॉर्क की पहली चार गेंदों पर 18 रन बनने के बाद लगा कि करण शर्मा इस मैच को जिता देंगे, लेकिन एक बार फिर मैच में टर्निंग पॉइंट आ गया, जब पांचवी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने महज 7 गेंदों पर 20 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए अंतिम गेंद पर तीन रनों की दरकार थी। आखिरी गेंद पर लॉकी फर्गुसन कवर ड्राइव कर दो रन के लिए भागे, लेकिन दूसरा रन पूरा करने से पहले ही वेरन आउट हो गए। इस तरह ये उतार-चढ़ाव वाला बेहद रोमांचक मैच कोलकाता ने महज 1 रन से जीत लिया। जीत के साथ KKR 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि RCB 8 में से 7 मुकाबले हारकर सबसे अंतिम दसवें स्थान पर आ गई है। अब RCB का अगले चरण में जाना लगभग नामुमकिन हो गया है।
ये भी पढ़ें- हेड की ताबड़तोड़ पारी से सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हराया
One Comment