क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024 : विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर बहस करना महंगा पड़ गया। कोहली को BCCI ने आचार सहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। कार्रवाई करते हुए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, KKR ने रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में RCB को एक रन से हराया था। इसी मुकाबले में विराट कोहली ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था। RCB की IPL 2024 के सीजन में 8 मैचों में यह 7वीं हार थी।

फुलटॉस गेंद पर दिया था आउट

रविवार को मुकाबले में KKR ने RCB को 223 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में RCB टीम ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली ओपनिंग के दौरान बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे और 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 18 रन बना चुके थे। तभी तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने एक फुलटॉस (बीमर) फेंकी। कोहली ने इससे बचने की कोशिश की, तो गेंद हवा में गई और राना ने कैच ले लिया। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इस मैच में केकेआर की टीम ने रविवार को सात विकेट पर 222 रन बनाने के बाद एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

जमीन पर पटका बैट और डस्टबिन पर मारा मुक्का

कमर की नोबॉल को लेकर कोहली ने तुरंत ही DRS लिया, लेकिन टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और देखा कि कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे। टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद डीप रही थी इसलिए उन्होंने आउट दिया। इसके बाद तो कोहली का गुस्सा फूट गया। उन्होंने इस फैसले पर जमकर नाराजगी बताई और लौटते समय अंपायर को भी कुछ कहा। वहीं ड्रेसिंग रूम में जाते समय कोहली ने गुस्से में बैट जमीन पर पटका। इसके बाद डस्टबिन में भी तेजी से मुक्का मारा। इन सबके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी व्यवहार को BCCI ने गलत माना और कोहली पर यह जुर्माना लगाया है।

आईपीएल में ‘हॉक-आई प्रणाली’ लागू

आईपीएल में नो-बॉल को ऊंचाई से मापने वाली ‘हॉक-आई प्रणाली’ लागू है। इसके तहत क्रीज में बल्लेबाज के कमर की ऊंचाई से गेंद की ऊंचाई का आकलन कर नो बॉल का फैसला किया जाता है। कोहली के बल्ले से जब गेंद का संपर्क हुआ था तब गेंद उनके कमर के ऊपर की ऊंचाई पर थी। वह हालांकि इस समय क्रीज से बाहर थे और गेंद नीचे की ओर आ रही थी। टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने ऊंचाई की जांच की और हॉक-आई ट्रैकिंग के अनुसार, अगर कोहली क्रीज में होते तो गेंद कमर के पास 0.92 मीटर की ऊंचाई से गुजरी होती। इस स्थिति में गेंद कोहली की कमर की ऊंचाई से नीचे होती। ऐसे में गॉफ ने बॉल ट्रैकिंग के पैमाने पर गेंद की ऊंचाई को कोहली की कमर की ऊंचाई से नीचे पाया और उन्हें आउट करार दिया।

कोहली ने स्वीकार किया जुर्माना

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली पर ईडन गार्डन्स कोलकाता में 21 अप्रैल 2024 को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।” कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल-1 का अपराध किया है। कोहली ने अपने ऊपर लगे आरोप और मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 : RCB vs KKR : बेहद रोमांचक मैच में बेंगलुरु को कोलकाता ने महज 1 रन से हराया, बेंगलुरु का प्ले ऑफ से बाहर होना लगभग तय

संबंधित खबरें...

Back to top button