
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में 2 बीजेपी नेताओं की मौत मामले नया खुलासा हुआ है। फ्लाइंग एकेडमी के ट्रेनी पायलट्स शराब के नशे में कार चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कार के ब्रेक लीवर के नीचे बीयर की केन फंसने से ये हादसा हुआ। इस हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष बुरी तरह घायल हुए थे, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
कार से शराब की बोतलें भी बरामद
घटना के बाद कार सवार आरोपी गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। कार चालक 27 वर्षीय सौरभ यादव नोएडा के रहने वाले हैं और उनके साथी 24 वर्षीय आभास शांडिल्य हैदराबाद के रहने वाले है। दोनों गुना में पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आरोपियों के वाहन TS08 JB 5420 से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार (9 अप्रैल) देर रात 11.45 बजे की है। इससे जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। गुना में नानाखेड़ी रोड पर देर रात बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी, सरपंच कमलेश यादव और मनोज धाकड़ सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी अचानक आई एक तेज रफ्तार कार तीनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर में टकराकर रुक गई। हादसे में आनंद रघुवंशी और कमलेश यादव की मौत हो गई, जबकि मनोज धाकड़ घायल हो गए। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सारे चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे, वो दोनों भाजपा नेताओं के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।
#गुना_हादसा_अपडेट : एक्सीडेंट में #भाजपा के दो नेताओं की मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। तेज रफ्तार कार ने BJP के 3 नेताओं को रौंद दिया था, जिसमें #भाजपा_जिला_मंत्री और #सरपंच की हो गई थी मौत। देखें #VIDEO #CCTVFootage #CarAccident @MPPoliceDeptt #BJP @BJP4MP #Guna #MPNews… pic.twitter.com/60ZNl1q1Yt
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2024
One Comment