
इंदौर। पुलिस ने IPL पर ऑनलाइन सट्टा खेलते 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 मोबाइल, सिम कार्ड, हिसाब की कॉपी भी जब्त की गई है। आरोपी महालक्ष्मी नगर के शारदा लिविंग होम में रहकर गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मैच के दौरान कस्टमर से बुकिंग ले रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पांचों आरोपी इंदौर से बाहर के निवासी हैं। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है।
शिवपुरी और नरसिंहपुर के रहने वाले है आरोपी
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि IPL पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए शक्ति धाकड़, पंकज शिवहरे, हेमंत तिवारी, अंबे धाकड़ और धीरेंद्र राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पांचों आरोपी शिवपुरी और नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। वे यहां किराये से रूम लेकर सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से एलईडी, लाखों का हिसाब-किताब और फर्जी सिम मिली है। हालांकि, उनके पास से नकदी नहीं मिली है। आरोपियों के खिलाफ 419, 420 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल, पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि वह इससे पहले किस जगह गिरोह को संचालित कर रहे थे और इसके तार कहां-कहां तक फैले हैं।
इंदौर में IPL पर ऑनलाइन सट्टा खेलते 5 सटोरिए गिरफ्तार, 7 मोबाइल, फर्जी सिम और लाखों की हिसाब की कॉपी जब्त; आरोपी इंदौर से बाहर के निवासी #Indore #IPL #Satta #IPLMatch@CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdatehttps://t.co/duKmaGp4Fe
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 8, 2024
बैंक खातों की जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में ज्यादातर सटोरिए ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप के जरिए आईपीएल पर सट्टा खिला रहे हैं। जिस वजह से नकद पैसों का लेन-देन नहीं होता। आरोपी और कस्टमर के बीच पैसों का ट्रांसफर ऑनलाइन ही होता है। वहीं, पुलिस आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल के जरिए बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें-वोट डालने पर मेगा ड्रॉ से मिलेंगे स्कूटर, बाइक जैसे कई पुरस्कार
One Comment