ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 5 हजार की रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार, क्लास में बैठकर खा रहा था कुरकुरे

उज्जैन। उज्जैन लोकायुक्त ने देवास में शासकीय विद्यालय संजय नगर के प्रिंसिपल को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी प्रिंसिपल ने स्कूल की ही एक महिला टीचर को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर घूस मांगी थी। टीम ने प्रिंसिपल को उस समय रंगे हाथों ट्रेप किया, जब वह स्कूल में रिश्वत की रकम ले रहा था। इस दौरान आरोपी क्लास में बैठकर कुरकुरे खा रहा था।

जाल बिछाकर फंसाया

पुलिस ने बताया कि स्कूल की ही टीचर पदमा बाथम ने शिकायत की थी कि शासकीय विद्यालय संजय नगर देवास का प्रिंसिपल उन्हें झूठी जांच में फंसाने की धमकी दे रहा है और उनसे 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और महिला टीचर से आरोपी को फोन करवाया, साथ ही सबूत के तौर पर दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग करवाई। जिसमें महिला टीचर के आग्रह पर आरोपी प्रिंसिपल 5000 रुपए में मान गया।

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा था प्राचार्य

दरअसल, आरोपी प्रिंसिपल ने टीचर से डील की थी कि तुम स्कूल आकर प्रेजेंट रजिस्टर पर साइन कर ड्यूटी के दौरान बच्चों की क्लास लेने के बजाय घर चले जाओ यानी हर दिन हॉलिडे। इसके बदले उसने टीचर से हर महीने 6000 रुपए की घूस की मांग की थी। जिसमें वह 5 हजार रुपए में मान गया था। जब महिला टीचर को सैलरी मिली तो पुलिस ने उसे रिश्वत की रकम लेकर आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में IPL पर ऑनलाइन सट्टा खेलते 5 सटोरिए गिरफ्तार, 7 मोबाइल, फर्जी सिम और लाखों की हिसाब की कॉपी जब्त; आरोपी इंदौर से बाहर के निवासी

संबंधित खबरें...

Back to top button