
नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बच्चों से भरी वैन ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 9 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
वैन क्षतिग्रस्त, देखें भयानक VIDEO
जानकारी के अनुसार, मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जा रही बच्चों से भरी वैन ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान अमरोहा निवासी 24 वर्षीय अनस के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब 7 बजे नीलम धर्मकांटे के सामने हुआ है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#दिल्ली : मेरठ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, ट्रक में जा घुसी स्कूली बच्चों से भरी वैन, ड्राइवर और एक बच्चे की मौत; 9 घायल, देखें #VIDEO #Delhi #RoadAccident #CarAccident #Students #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Q2wLFJQC9Y
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2024
वैन में सवार बच्चे जामिया की परीक्षा देने जा रहे थे
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वैन में 11 बच्चे सवार थे। सभी अमरोहा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। अनस अमरोहा के कांकर सराय के रहने वाले थे। अनस 11 बच्चों को जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा दिलाने दिल्ली लेकर जा रहा था।
अनस के चाचा ने दी जानकारी
अनस के चाचा नइमुद्दीन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक खराब डंपर खड़ा हुआ था। उससे बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक साइड में हुआ, इसी बीच पीछे से आ रहे अनस की वैन नियंत्रण नहीं रख सकी और ट्रक में जा घुसी।
घायल बच्चों को अस्पतालों में कराया भर्ती
मौके पर अनस की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया। तीन बच्चे गंभीर घायल हैं उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। चार बच्चे मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं। एक घायल बच्चा वियान एमएमजी में भर्ती है, जबकि दो बच्चे छिजारसी के एसजेएम अस्पताल में भर्ती हैं।