
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में पति ने गुरुवार रात पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी। पति ने पत्नी और तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला और फरार हो गया। मामला पहाड़पुर के बावरिया गांव का है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। गला रेतने से पहले उसने चारों को नशे की दवा देकर बेहोश कर दिया था।
पहले दी नशे की दवा, फिर काटा गला
जानकारी के मुताबिक, घटना पहाड़पुर के बावरिया गांव की है। आरोपी पति ईदु मिया का पत्नी अफरीना खातून (40) और बड़ी बेटी अरबुन से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने पत्नी और तीनों बेटियों को नशे की दवा दी, फिर सभी का गला काट दिया। बच्चियों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है। मृतकों में पत्नी अफरीना खातून (40) बेटी अरबुन (15), सब्रून (10) और सहजादीन (8) हैं। घटनास्थल पर एसडीपीओ जांच कर रहे हैं। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है।
आरोपी इदु मिया की ये दूसरी शादी है। उसकी 5 बच्चियां है। आरोपी ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चियों को मार डाला। एक बेटी को 4 साल पहले ट्रेन से फेंक कर यूपी के सीतापुर में मार डाला था। वहीं एक बेटी की शादी हो चुकी है।
बेटी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी
पड़ोसी के अनुसार, आरोपी पति सनकी मिजाज का है। उसने पहले भी चलती ट्रेन से अपनी एक बच्ची और बीवी को फेंक दिया था। जिसमें बच्ची की मौत हो गई थी, इस केस में वो जेल में बंद था। इस कारण वह जेल में काफी दिन तक रहा। सात माह पहले यूपी के सीतापुर जेल से छूट कर आया था। उसके बाद वह अपने पत्नी के साथ रह रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ईदु मिया कोई काम नहीं करता था और हमेशा नशे में धुत रहता था।
One Comment