अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Pakistan Blast : चुनाव से एक दिन पहले 2 धमाकों से दहला बलूचिस्तान, 27 की मौत, 30 घायल; निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर हमला

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले बुधवार को दो धमाके हुए। बलूचिस्तान के दो जिलों में धमाके हुए, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका बलूचिस्तान के पिशिन जिले के खानुजई में हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए, जबकि 30 घायल हैं। वहीं, दूसरा धमाका किला सैफुल्लाह में JUI-F के ऑफिस के बाहर हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह विस्फोट निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के दफ्तर के बाहर हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले का वीडियो भी सामने आया है। देखें VIDEO…

बाइक में रखा था विस्फोटक सामान

बलूचिस्तान के केयरटेकर सूचना मंत्री जन अचकजई ने कहा- शुरुआती जांच में पता चला है कि पिशिन में एक बाइक में विस्फोटक सामान मिला है। उसी में धमाका हुआ है। इस हमले की जांच की जा रही। वहीं, दूसरे बलास्ट की वजह सामने नहीं आई है।

CM बोले- हमलावरों को कड़ी सजा देंगे

बलूचिस्तान के सीएम अली मर्दन खान डोमकी ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले चुनाव को कमजोर करने की कोशिश हैं। जो लोग हमले में शामिल हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

5 फरवरी को थाने पर हुआ था हमला

5 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा में भी हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया था। हमलावरों ने पुलिस स्टेशन को चारों तरफ से घेरा और गोलीबारी की। इस हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए और 6 घायल हुए थे। वहीं, इसी दिन बलूचिस्तान में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर भी धमाका हुआ था।

ये भी पढ़ें-इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल की जेल, तोशाखाना रिफरेंस मामले में फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button