
मुंबई। मुंबई के मुलुंड इलाके में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से दो ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में कांजुरमार्ग निवासी दत्तात्रेय गोरे (43) को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। हादसे के बाद आरोपी मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। हादसा डम्पिंग रोड पर सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ और पुलिस ने बाद में कार को जब्त कर लिया। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के रक्त का नमूना कलीना फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था। जांच में पता चला कि हादसे के समय वह शराब के नशे में था। भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल में, वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस घटना में, दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला की मौत हो गई थी।
आज की अन्य खबरें…
कोलकाता से चार बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से चार बांग्लादेशियों को वैध पहचान पत्र नहीं प्रस्तुत कर पाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दक्षिण पूर्व कोलकाता के आनंदपुर से चार अधेड़ लोगों को रविवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, आरोपी वैध पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके और स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी हैं और अवैध तरीके से भारत में आए हैं। उन्हें विदेशी अधिनियम की धारा- 14ए(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आनंदपुर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। चारों आरोपी नरेन्द्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे।
अमेरिका के मिसिसिपी में अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, 16 से ज्यादा घायल
वाशिंगटन। अमेरिका के प्रांत मिसिसिपी में अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोग मारे गए, जबकि 16 से ज्यादा घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना इंडियनोला शहर में हुई। मृतकों की उम्र 19 साल थी। फिलहाल, कोई संदिग्ध नहीं होने के कारण चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।
गोंडा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में सोमवार को तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के करदा गांव निवासी शुभम (12), आकाश (10) और राज (10) आज पूर्वाह्न गांव के बाहर एक तालाब में नहाने गए थे, इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पुलिस के मुताबिक, बच्चों को डूबता देख एक राहगीर ने गुहार लगाई तो कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने शुभम और राज को मृत घोषित कर दिया। जबकि, आकाश का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजीपुर में ट्रेन से कटकर दो नाबालिगों की मौत, ईयरफोन लगाकर सुन रहे थे गाने
गाजीपुर। गाजीपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे दो नाबालिगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गाजीपुर कोतवाली के SHO दीनदयाल पांडेय ने बताया कि नगर के रजदेपुर मोहल्ला निवासी दो दोस्त समीर (15) और जाकिर अहमद (16) रविवार की शाम रेलवे लाइन किनारे टहल रहे थे। इस दौरान दोनों रेलवे लाइन पर बैठकर अपने-अपने कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने लगे। इसी बीच रेलवे लाइन पर ट्रेन आ गई और ईयरफोन कान में लगे होने के कारण वे ट्रेन की सिटी की आवाज नहीं सुन सके। दोनों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पंजाब के अबोहर में हादसा, दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, दो आर्मी जवान सहित 5 घायल
अबोहर। पंजाब के अबोहर में हादसा हो गया। मलोट बाईपास रोड पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो आर्मी जवान सहित 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू में तैनात सेना के राइफलमैन मनीष पुत्र विजय कुमार और शगुन राणा पुत्र करणजीत बीती रात जम्मू से सूरतगढ़ आ रहे थे, जैसे ही वह अबोहर के मलोट रोड पहुंचे तो अबोहर से मलोट की ओर जा रही एक अन्य कार से उनकी भिड़ंत हो गई।