
दक्षिण मेक्सिको में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धार्मिक यात्रा पर जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कहां हुआ हादसा ?
दक्षिणी चियापास राज्य में नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह टीला बस्ती में हुई। यात्री कॉर्पस क्रिस्टी पर्व में भाग लेने के बाद अपने गृह राज्य टबैस्को लौट रहे थे, तभी अचानक बस पलट गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मैक्सिको पुलिस और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी, 10 अपराधियों की मौत; कई तरह के हथियार बरामद