राष्ट्रीय

मन की बात में बोले PM मोदी- शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ हवाई अड्डे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि  28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इसी दिन हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती भी मनाएंगे। पीएम ने कहा कि उनकी जयंती पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी।

लंबे समय से चल रहा दोनों राज्यों में विवाद

दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच अकसर विवाद होता रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट ही बताती रही है। वहीं, केंद्र के इस नाम के विपरीत पंजाब सरकार इस एयरपोर्ट को मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बताती रही है।

वर्ष 2007 में भगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह पर पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह करने की घोषणा की गई थी। वहीं, हरियाणा सरकार इस हवाई अड्डे का नाम मंगलसेन पर रखना चाहती थी।

ये भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की, UNGA में कही ये बात; अमेरिका ने बताया ऐतिहासिक

हाईकोर्ट तक पहुंच गया था मामला

इस नाम पर पंजाब और हरियाणा के बीच कभी सहमति नहीं बन सकी। दोनों राज्यों के बीच ये मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। जहां दोनों राज्यों को मिल-बैठकर मसला सुलझाने की हिदायत दी गई। जिसके बाद अगस्त में चंडीगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर पंजाब और हरियाणा सहमत हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनी।

चीतों की वापसी से देश में खुशी है : पीएम मोदी

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि चीतों की वापसी से देश में खुशी है। इस दौरान पीएम ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर भी सुझाव मांगा। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद देशवासी चीतों को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि चीतों के लिए टास्क फोर्स भी बनाई गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button