खेलराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने पैरालिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, अपने आवास पर किया सम्मानित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर इंडिया के पैरालिंपिक दल से मुलाकात की। इस दौरन पीएम ने उन्हें सम्मानित भी किया। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया। जापान की राजधानी टोक्यो में हाल ही समाप्त हुए ओलिंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था।

सुहास ने बैडमिंटन में जीता रजत

इस बार पैरालिंपिक में शामिल किए गए बैडमिंटन में भारतीयों ने 4 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें 2 गोल्ड भी शामिल हैं। निशानेबाज अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना से पीएम मोदी ने बात की। इसके अलावा पीएम ने नोएडा ( उत्तर प्रदेश ) के जिलाधिकारी सुहास यथिराज से भी मुलाकात की। सुहास ने बैडमिंटन में रजत पदक जीता था।

पीएम ने की खिलाड़ियों से बात

निशानेबाज अवनि लेखरा ने पैरालिंपिक में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं पोलिया ग्रस्त निशानेबाज सिंहराज अडाना ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर सीनियर भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल जीता था। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी पीएम आवास पर नजर आए। पैरालिंपिक में भाविना ने सिल्वर और हरविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

संबंधित खबरें...

Back to top button