
भोपाल के कई इलाकों में शुक्रवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी, क्योंकि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। बिजली बंद रहने वाले इलाकों में रोहित नगर, सर्वधर्म, जेके टाउन, पीपलनेर और रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी जैसे बड़े इलाके शामिल हैं। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है, इसलिए जरूरी काम समय से पहले निपटा लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन एवं आसपास के इलाकों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रोहित नगर, स्पायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव एवं आसपास के इलाकों में कटौती हो सकती हैं। इसके साथ सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रभातम हाइट्स, प्रभातम कॉलोनी, आदित्य एवेन्यू, गार्डन स्टेट, सुविधा विहार, सूरज नगर, पीपलनेर एवं आसपास के इलाके रौशनी से वंचित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : नागपुर वनडे जीती टीम इंडिया, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, अक्षर-श्रेयस और शुभमन ने जड़ी फिफ्टी
One Comment