अंतर्राष्ट्रीय

ब्राजील में नावों पर चट्टान गिरने से 7 लोगों की मौत, 20 लोग लापता; देखें वीडियो

ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार को एक झील में चट्टान का हिस्सा टूटकर 3 नावों पर गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 20 लोग अभी भी लापता हैं।

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग बोटिंग कर रहे थे। इस दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर उनके के ऊपर गिर गया।

बारिश के कारण हुआ हादसा

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मिनस गिरैस राज्य में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि बारिश में चट्टानों के गिरने की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से कैपिटोलियो में फर्नास झील में चट्टान का हिस्सा ढह गया।

हादसे में 20 लोग लापता

हादसे के बाद से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल लापता व्यक्तिों की तलाश की जा रही है। ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है।

अं‍तर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button