राष्ट्रीय

PM मोदी का बिजनौर दौरा रद्द, खराब मौसम की वजह से कैंसिल की रैली; वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का दौरा रद्द किया गया है। अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित करेंगे।

बिजनौर जिले की 8 सीटों पर खिलेगा कमल!

इस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे संगठन प्रभारी संजय भाटिया ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे। वहीं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा बिजनौर जिले की 8 में से 6 सीटें 2017 में जीते थे इस बार हम आठों सीट पर कमल खिलाएंगे।

यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं, यहां सात चरणों में मतदान होना है।
  • 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान की शुरुआत होगी।
  • पहले चरण में छपरौली, बड़ौत और बागपत में 10 फरवरी को चुनाव है।
  • दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा।
  • चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
  • पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
  • छठे चरण में 03 मार्च को 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • सातवें चरण में 07 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।
  • यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button