ताजा खबरभोपाल

मप्र की 6 सीटों पर 67 प्रतिशत वोटिंग

जनादेश का शुभारंभ : देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में  मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय सीटों के लिए मतदान  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और लगभग 67.08 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आंकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं। इसके साथ ही छह सीटों के 88 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पिछले लोस चुनाव से कम मतदान को लेकर भाजपा और
कांग्रेस दोनों दलों में चिंता रही। कई जगह खराब हुई एश्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 78 बैलेंस यूनिट, 59 कंट्रोल यूनिट और 88 वीवीपैट बदले गए। वहीं, 12 बैलेट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट और 18 वीवीपैट बदली गर्इं। विस क्षेत्रवार सबसे ज्यादा वोटिंग छिंदवाड़ा लोकसभा के बैहर विस क्षेत्र में 75.54 और परसवाड़ा विस में 66.34 प्रतिशत है। वहीं सीधी लोस में सबसे कम चुरहट में 49.41, सीधी विस में 49.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार चुनाव वाली 6 सीटों पर औसतन 67.08 प्रतिशत
वोटिंग हुई है, जबकि पिछले लोस चुनाव में यह 75.1 प्रतिशत थी।

यहां बहिष्कार

􀂄 उमरिया: असोढ गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
􀂄 शहडोल: सीधी लोकसभा क्षेत्र के ब्यौहारी विधानसभा के बूचरो गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
􀂄 जबलपुर: जिले के पनागर तहसील के धरहर गांव में ग्रामीणों ने नहीं की वोटिंग।

मारपीट और झड़पें

􀂄 छिंदवाड़ा: पाटनी टॉकीज क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई के साथ ही दोनों तरफ से
एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं।

􀂄 पांढुर्णा: कांग्रेस नेता सुनील जुननकर पर कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की। वे मुंह पर
कपड़ा बांधे हुए थे।

यह भी खास

􀂄 बालाघाट के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले ही 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई।
􀂄 कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला का रुपए बांटने का वीडियो शेयर किया।
􀂄 सीधी में विस क्षेत्र चुरहट के बूथ क्र. 49 पर कब्जा करने के आरोप लगे। प्रशासन ने गलत बताया।
􀂄 बालाघाट में बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला का वीडियो वायरल
करने के मामले सामने आए। दोनों प्रकरण में यहां के कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई।

कैंपेनिंग की कमी : वोटर्स में रहा उदासीनता का भाव

लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर्स में उदासीनता का भाव है। राजनीतिक दलों ने ग्राउंड लेवल पर जो कैंपेनिंग की है उसमें कमी रह गई। यह उदासीनता किसी के पक्षवि पक्ष में नहीं है। नॉन कमिटेड वोटर्स घर से नहीं निकले, जिससे वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। – गिरिजा शंकर, राजनीतिक विश्लेषक

संबंधित खबरें...

Back to top button