
इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र में बुधवार को हिंदू जागरण मंच की सक्रियता से एक युवक को पकड़ा गया, जो नाम बदलकर युवतियों को फार्म हाउस पर लेकर आता था। पकड़े गए युवक के पास से अलग-अलग नामों के चार पहचान पत्र मिले हैं। साथ ही हुक्का, नशे की सामग्री और कई संदिग्ध चीजें बरामद की गईं। पुलिस ने पाकिस्तान से तार जुड़ने की आशंका में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
समीर कुरैशी तो कभी समीर सिंह….
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उनकी टीम को सूचना मिली कि तेजाजी नगर स्थित श्रीराम वाटिका के पास रॉयल विला फार्म हाउस पर समीर कुरैशी नाम का व्यक्ति हिंदू युवतियों को लेकर आता है। समीर कुरैशी ने अपना नाम अलग-अलग मौकों पर भिन्न-भिन्न बताया था। समीर के चार अलग-अलग आधार कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड के अलग-अलग नाम मिले हैं। आईडी में समीर कुरैशी, आरीफ कुरैशी एवं समीर सिंह के नाम हैं। सूचना पर सुमित हार्डिया और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।
बरामद वस्तुएं और सबूत
- चार अलग-अलग पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- इंटरनेशनल नंबरों पर कॉल रिकॉर्ड, पाकिस्तान समेत अन्य देशों के नंबर मिले हैं।
- कई युवतियों के साथ उसकी तस्वीरें मोबाइल में पाई गईं।
- फार्म हाउस पर हुक्का और नशीली वस्तुएं मिलीं।
संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी
तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार, युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। समीर ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसका एक हिंदू युवती के साथ संबंध था, जिसे वह कुछ दिन पहले गुजरात छोड़ आया था। समीर के मोबाइल में मौजूद अंतरराष्ट्रीय नंबरों और संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में समीर द्वारा फार्म हाउस किराए पर लेकर पार्टी आयोजित करने और युवतियों को इसमें शामिल करने की बात सामने आई है। वह पहचान बदलकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस को शक है कि यह मामला मानव तस्करी या संगठित अपराध से जुड़ा हो सकता है। सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू जागरण मंच ने लगाया लव जिहाद का आरोप
हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने आरोप लगाया कि समीर हिंदू लड़कियों को बहलाने और उनका शोषण करने के उद्देश्य से इस तरह की गतिविधियां करता था। मंच ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की बात कही है।
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)