
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का मामला सामने आया है। शाहपुर क्षेत्र के रायगांव में एक साथ सात मोर मिले, जिनमें से 6 मोरों ने दम तोड़ दिया है। जबकि एक बीमार है। मोरों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन अफसरों ने बताया कि रासायनिक खाद खाने से इनकी मौत हुई है। फिलहाल, बोदरली में मोरों का पोस्टमार्टम चल रहा है।
टीम को छह मोर मृत मिले
ये पूरा मामला बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र रायगांव का है। वन विभाग बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने बताया सात मोरों के खेत में मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। जहां छह मोर मृत अवस्था में पाए गए, जबकि एक जीवित है।
#बुरहानपुर : 6 मोरों की मौत, एक बीमार, #वन_विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य परीक्षण किया। रासायनिक खाद खाने से हुई मौत, देखें #VIDEO #Burhanpur #Peacock @minforestmp #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tbKeT8SzsT
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2024
रासायनिक खाद खाने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि रासायनिक खाद खाने से इनकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह जब खेत में पहुंचे तो देखा कि दो मोर मृत अवस्था में पड़े हैं। बाद में और मोर भी दिखे इस तरह कुल 7 मोर दिखे। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग हरकत में आया और टीम रायगांव पहुंची।
टीम मौके पर पहुंची व स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें छह मोर मृत मिले। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने मोरों के शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिससे इनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं मामला जांच में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- खरगोन : फुटवियर दुकान में आग लगने से परिवार झुलसा, महिला की हालत गंभीर; दीपक जलाने के बाद हुआ हादसा