इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में झुलसे तीसरे मजदूर ने भी तोड़ा दम, 70% से अधिक जले थे तीनों मजदूर

इंदौर। शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर महू थाना क्षेत्र के अंबा चंदन गांव में हुए हादसे में तीनों मजदूर की मौत हो गई है। पटाखा फैक्ट्री में हफ्ते भर पहले हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलसे तीनों मजदूरों को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को तीसरे मजूदर ने भी दम तोड़ दिया। इससे पहले दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।

तीनों की हालत थी नाजुक

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू के समीप अंबा चंदन गांव में एक रस्सी बम बनाने की फैक्ट्री में बम बनाते वक्त बारूद में अचानक से आग लगी थी, जिसमें तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए थे। घटना के समय उमेश चौहान (29), रोहित परमानंद (20) और अर्जुन राठौर (27) को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई थी। मंगलवार को विस्फोट में करीब 70 प्रतिशत झुलसे अर्जुन राठौर ने भी दम तोड़ दिया। वहीं विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे दो मजदूरों रोहित परमानंद और उमेश चौहान की पहले ही मौत हो चुकी है।

फैक्ट्री संचालक को किया गिरफ्तार

इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में एक खेत में चलाए जा रहे कारखाने में 16 अप्रैल को रस्सी बम बनाए जाने के दौरान विस्फोट हुआ था। प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया था कि इस कारखाने में एक बार में केवल 15 किलोग्राम बारूद जमा करके रखने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन वहां इससे काफी ज्यादा मात्रा में बारूद जमा करके रखा गया था। वहीं घटना के बाद इस मामले में फैक्ट्री संचालक मोहम्मद शाकिर खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में झुलसे एक और मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; एक अन्य की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें- हरदा के बाद इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 मजदूर झुलसे, बिना अनुमति के संचालित हो रही थी फैक्ट्री

ये भी पढ़ें- इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट, घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, अन्य दो का इलाज जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button