
इंदौर। शहर में शनिवार देर रात एक क्लब में पार्टी कर रहे कुछ आर्मी के जवान और युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। क्लब में तोड़फोड़ भी की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी बेबस नजर आई। विवाद क्लब में आई युवती को हाथ लगाने से शुरू हुआ था। हाथापाई में एक जवान घायल हुआ है, लेकिन उसने मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया। घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह है पूरा मामला ?
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित मिथ्या क्लब का है। यहां कुछ युवतियां अपने साथी दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी। इस दौरान आर्मी के कुछ ट्रेनी जवान भी पार्टी कर रहे थे। सभी एक साथ डांस कर रहे थे, तभी अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही युवती ने अभद्रता का आरोप लगाया। जिसके बाद युवती के साथ आए युवकों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद कहासुनी के बाद हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद के दौरान क्लब में तोड़फोड़ भी की। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन क्लब के बाहर ही खड़ी रही। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#इंदौर : #पब में ट्रेनी सैन्य अफसरों ने मचाया उत्पात, युवती को हाथ लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, जमकर की #तोड़फोड़, सामने आए #VIDEO #Indore #MithyaClub @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CV0EMXyRX9
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 28, 2024
पुलिस ने नहीं की FIR
शुरुआत में युवकों ने जवान से मारपीट की, जिसमें जवान घायल हो गया। इसके बाद विवाद शांत हो गया। लेकिन बाद में जवान के कुछ साथी क्लब के बाहर एकत्र हो गए और युवक-युवतियों की पुलिस के सामने पिटाई कर दी। विवाद के कुछ देर बाद युवती और उसक दोस्त थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment