इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में धरने पर बैठे मंत्री मोहन यादव, निर्वाचन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हंगामा हो गया। दरअसल, जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष बनने और भाजपा की हार के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे। तभी यहां जनपद पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस की भाजपाई सहित कांग्रेसियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई।

मंत्री मोहन यादव धरने पर बैठे

हंगामे के बाद भाजपा कार्यकर्ता बेरिकेटिंग तोड़कर अंदर घुस गए। वहीं, चुनाव प्रक्रिया से नाराज होकर जनपद में मंत्री मोहन यादव सहित बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने दी इंदौर को सौगात, होलकर साइंस कॉलेज में किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

मंत्री ने निर्वाचन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। वहीं, मंत्री के साथ भाजपाइयों ने एडीएम और पुलिसकर्मी को खरी खोटी सुनाई है। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों को वोट नहीं डालने देने का आरोप भी लगाया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button