भोपालमध्य प्रदेश

सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी 25 हजार की घूस लेते पकड़ाई, पति को बनाया सह आरोपी

मप्र में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बची सोमवार को सागर जिले की मालथौन तहसील के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। यहां परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। मामले में उनके पति संदीप दुबे को भी सह आरोपित बनाया गया है। स्व सहायता समूह के बिलों के भुगतान के एवज में घूस मांग रही थी।

ये भी पढ़ें: दमोह में सागर लोकायुक्‍त की कार्रवाई : RI को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन सीमांकन के एवज में मांगी थी घूस

बिलों के भुगतान के लिए मांगी थी घूस

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि मालथौन स्थित ग्राम बारौदिया कलां निवासी समशुद्दीन उर्फ सिकंदर खान की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई। समशुद्दीन खुद महिला एवं बाल विकास विभाग मालथौन कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। बरौदिया कलां में उनकी पत्नी व मां के नाम से दो स्व-सहायता समूह संचालित है, जो 6 आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन वितरण का कार्य करती हैं। इन्हीं समूहों के भुगतान के लिए परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे द्वारा उनसे 50 फीसद की राशि यानी 35 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। वहीं बात 25 हजार रुपए में तय हुई।

पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा

समशुद्दीन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। शिकायत पर सोमवार को तय समय पर शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट देकर भेजा गया। कार्यालय में जब समशुद्दीन ने यह रुपए परियोजना अधिकारी को दिए तो उन्होंने यह रुपए उनके पति संदीप को देने की बात कही। इसके बाद संदीप ने रुपए अपने पास रख लिए। वहीं मौके पर पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल पर आईटी की रेड, राजधानी के ठिकानों पर भी चल रही कार्रवाई

हाथ धुलाए तो निकला केमिकल

लोकायुक्त ने जब आरोपी के हाथ धुलाए तो केमिकल निकला। पुलिस ने परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे को मुख्य आरोपी व उनके पति संदीप दुबे को सह आरोपित बनाकर प्रकरण दर्ज किया। इस कारवाई में डीएसपी राजेश खेड़े, टीआई रोशनी जैन सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

ये भी पढ़ें: UP के बाद अब MP में ‘बुलडोजर मामा’: रामेश्वर शर्मा ने लगवाया होर्डिंग, लिखा- मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा 

संबंधित खबरें...

Back to top button