भोपाल। शहर में आज 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। बता दें कि पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके भाई ने 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरे में डालकर छोला इलाके में फेंक दिया गया।
तार से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों का बच्चे के परिवार के साथ विवाद हुआ था। इसी को लेकर उन्होंने बच्चे को मारकर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जदा कॉलोनी जेल रोड निवासी पांच वर्षीय फरदीन को उसी के घर के सामने रहने वाली रिश्तेदार समरीन और उसके भाई फरजान ने तार से गला घोंटकर मारा है।
परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने के कारण आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। इसी बीच आज समरीन और फरजान ने फरदीन को घर बुलाया और तार से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद बोरे में शव भरकर ले गए और छोला इलाके में फेंक आए। मामले की जानकारी सामने आते ही फरदीन के परिजनों ने हंगामा कर दिया है। हंगामा को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने शिव भक्ति करने पर की राक्षसों से तुलना, गृह मंत्री बोले- कमलनाथ भी गए थे केदारनाथ