ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh : बीजापुर में आईईडी विस्फोट, CRPF के 5 जवान घायल; बम डिफ्यूज करने में हुआ ब्लास्ट

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से रविवार को एक अधिकारी समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 5 जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

बम डिफ्यूज करते समय हुआ हादसा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7 बजे तारेम थाना क्षेत्र के तहत तब हुई जब सीआरपीएफ की 153 बटालियन विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकली थी। यह दल चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर का था। उन्होंने बताया कि आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा और जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

जवानों को चेहरे, आंखों और पेट में आई चोटें

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों को चेहरे, आंखों और पेट के ऊपरी हिस्से में चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को यहां से करीब 430 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया गया। घायल जवानों में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट वैद्य संकेत देवीदास, निरीक्षक संजय कुमार और कांस्टेबल बी पवन कल्याण, लोचन महतो और धोले राजेंद्र अश्रूबा शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button