भारत में बजट इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही लग्जरी और सुपरकार सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होने लगी हैं। लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च कर दी है। कार दो वेरियंट- Taycan Sports Saloon और Gran Turismo में पेश की गई है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 484 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।
कितनी है कीमत
भारत में पोर्श की इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) को 4 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जो कि Porsche Taycan, Porsche Taycan 4S, Porsche Taycan Turbo और Porsche Taycan Turbo S है। पोर्श टायकन को भारत में 1.5 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Porsche Macan Facelift को भारत में 83.21 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में पोर्श टायकन का मुकाबला Audi e-tron GT, Jaguar F-Pace और Mercedes-AMG GLC 43 Coupe जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।
बेहतरीन डिजाइन और डिजाइनर वील्ज
कार का डिजाइन काफी शानदार है। इसकी स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्पटेड हुड के साथ इन्वर्टेड L शेप हेडलैंप्स और एक चौड़ा ब्लैक्ड-आउट एयर डैम दिया गया है। कार के रियर में पूरी चौड़ाई में एलईडी टेललाइट दी गई है। कार में एक 3-स्टेज स्पॉइलर सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कार के रियर में PORSCHE का एक 3D लोगो भी देखने को मिलेगा।
4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4-सीटर केबिन मिलता है। कार में मिलने वाली सीटें मसाज फंक्शन के साथ आती है। पैनोरमिक सनरूफ से लैस इस कार में कंपनी 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग वील ऑफर कर रही है। इस कार में 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा।
सेफ्टी के लिए ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग
कार के डैशबोर्ड पर 8.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यहां आपको 16.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए कार में मल्टिपल एयरबैग्स और ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है।
2.8 सेकंड में पकड़ लेती है 0-100 kmph की रफ्तार
यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसमें 79.2kWh या 93.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। कार 751hp की पावर जनरेट करती है और इसकी रेंज 484 किलोमीटर तक है। Taycan Turbo S वेरियंट 2.8 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है।
2021 Porsche Macan
2021 Porsche Macan का बेस वेरियंट यानी Macan 2.0 लीटर के इंजन से लैस है। यह टर्बोचार्ज्ड इंजन 400Nm के पीक टॉर्क के साथ 261bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, Macan S और Macan GTS में कंपनी 2.9 लीटर का V6 इंजन ऑफर कर रही है। Macan S 520Nm के टॉर्क के साथ 375bhp की पावर जेनरेट करता है और कार का GTS वेरियंट 550Nm के टॉर्क के साथ 434bhp का पावर आउटपुट ऑफर करता है। कार के तीनों वेरियंट कंपनी के 7-स्पीड PDK DCT यूनिट के साथ आते हैं।